Varanasi Corona News: कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी और बढ़ती लापरवाही के कारण वाराणसी में कोरोना (Corona) बेकाबू होता दिख रहा है। नतीजा यह है कि शनिवार को 390 संक्रमित मरीज मिले। शुक्रवार 210 पॉजिटिव केस मिले थे साथ ही अब ज़िले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से पार हो गई है।
कोरोना के मरीजों की संख्या दिनों दिन बड़ती ही जा रही है। इसके बावजूद भी लोग अपने और दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। प्रशासन के चेतावनी के बावजूद भी लोग ना मास्क लगा रहे है ना ही सोशल डिस्टन्सिंग फ़ॉलो कर रहे है। लोगों में अफ़वाह फैल रहा है कि कोरोना के टीके का दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति में फिर से कोरोना नहीं होगा। इस तरह की गलतफैमी लोगों को भारी पड़ सकती है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोविड कमांड सेंटर में बैठक कर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने और टीकाकरण कराने का आदेश दिया।साथ ही साथ शहर के सभी चौराहों पर लगे पब्लिक लाउडस्पीकरों से तत्काल प्रसारण शुरू किया जाए।किसी भी बाज़ारों, रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर भीड़ लगाने से बचने को भी कहा।
पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री जब वाराणसी (Varanasi) के दौर के लिए आए तब उन्होंने टीम-9 के साथ बैठक की और निर्देश दिया था, कि जिस ज़िले में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाए। शादी समारोह में कुल 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र और सोशल डिस्टन्सिंग को फ़ॉलो करते रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से सुबह 06 बजे तक लागू रहेगा।