बनारस और बनारस के बाज़ार की चर्चा पूरे देश में होती है। अब बनारस की शोभा बढ़ाने के लिए 6 करोड़ की लागत से नाइट बाजार (Night Bazaar) बनाने की घोषणा की गई है। नाइट बाज़ार (Night Bazaar) का निर्माण चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे होगा। बाजार में कुल 55 दुकाने बनेंगी, जिससे कैंट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को 24 घंटे खेलों पर बाजार की सुविधाएं मिलेंगी।
कैसे आया Night Bazaar का विचार?
बनारस में नाइट बाज़ार (Night Bazaar) के निर्माण का विचार इंदौर में स्थित नाइट बाज़ार से आया है। नाइट बाजार के निर्माण से बनारस में लोग, रात में भी बाज़ार का लुत्फ उठा सकेंगे और बनारसी व्यंजन और बनारसी साड़ियों की खरीदारी कर सकेंगे।
बाजार में पर्यटकों और खरीदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा फूड कोर्ट, ग्रीन एरिया,ओपन कैफे की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही Roadways बस स्टैंड के सामने वेटिंग एरिया(waiting area), महीलाओं और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया जाएगा। 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था होगी।
Smart City के महाप्रबंधक, D.Vasudev ने बताया कि नाइट बाज़ार के लिए अंधरापुल से पहले ही parking area बनाया जाएगा। इससे शहर में जगह-जगह जाम की समस्या कम होगी। पर्यटकों के आकर्षण के लिए चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे sculptures और “I LOVE BANARAS” लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।