वैसे तो बॉलीवूड मे हमने ऐसे बहुत सी मूवि देखी होंगी लेकिन जब भी पुलिस डिपार्ट्मन्ट से जुड़ी किसी मूवी का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले हमारे जहन मे Singham मूवी का नाम जरूर आता है, और इसकी वजह ये है की उस मूवी मे बहुत से अच्छे सीन है। जहा Police Criminal Chasing Scene की बात हो तो इस मूवी का कोई तोड़ ही नहीं है फिर वो Ajay Devgan का लैम्प उखाड़ के Criminals को दौड़ने वाला सीन हो या कोई और सीन। लेकिन क्या हो अगर अपको ऐसा ही Police Criminal Chasing Scene हकीकत मे देखने को मिल जाए?
कर्नाटक के मंगलुरु के नेहरू मैदान की सड़कों पर लोग गुरुवार दोपहर उस समय बड़े आश्चर्य में पड़ गए जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी Singham की स्टाइल मे सड़क पर गाड़ियों को फांदकर को एक ऐसे व्यक्ति का पीछा करते देखा, जिसने कथित तौर पर एक मोबाइल फोन चुराया था। लोगों को एक सेकंड के लिए लगा की ये कोई मूवी की शूटिंग चल रही है हालांकि लोगों को फिर पुरी घटना समझ और तभी से घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
असिस्टेंट रिजर्व सब-इंस्पेक्टर (ARSI) वरुण अल्वा ने नीरमर्ग निवासी 32 वर्षीय आरोपी हरीश पुजारी को पीछा कर पूरी फिल्मी अंदाज मे पकड़ लिया। इससे पहले, पुलिस ने नेहरू मैदान के पास एक व्यक्ति को तीन अन्य व्यक्तियों का का पीछा करते हुए देखा था। उस व्ययकी से पुकहने पर पुलिस को पता चला कि तीन लोगों ने पीड़ित प्रेम नारायण योगी से एक मोबाइल फोन छीन लिया था।
पुलिस आयुक्त एन शशि ने बातचीत मे बताया की पुलिस विभाग ARSI वरुण अल्वा को पुरस्कृत व सम्मानित करेगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए ARSU वरुण अल्वा और उनकी टीम के लिए 10,000 रुपये नकद इनाम की घोषणा की गई है।