अगर आपको याद होगा तो दो साल पहले Paragliding का ही एक Viral Video सामने आया था जिसमे एक लड़का अपने paragliding Instructor से बोलत है की भी 100-200 ज्यादा ले ले लेकिन मुझे लैंड कर दे, और फिर लोगों ने एक से एक meme बनाए थे। अब इस विडिओ का एक female verison सामने आया है (Paragliding Video Female Version) जिसमे देखा जा सकता है कि महिला काफी डरी हुई है और paragliding करने से मना कर रही है।
पैराग्लाइडर से चिल्लाने और अपने paragliding Instructor से चिल्ला चिल्ला कर ‘लैंड कराने’ के लिए विनती करने के कारण से वायरल हो रहा ये Video जिसमें एक महिला पैराग्लाइडिंग करते वक्त कहती है , ‘भैया मुझे बहुत डर लगा रहा है और मुझे नहीं जाना जबकी प्रशिक्षक उसे शांत करने और उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। वह उसे कैमरे को देखने और नीचे का नजारा देखने की सलाह भी देता है लेकिन महिला की ज़िद थी की वह नीचे नहीं देख सकती और पूरे समय चिंतित थी।वीडियो वीडियो इंटरनेट पर उसी कारण से वायरल हो रहा है। वह महिला अपने पति को कह रही “I’ll kill you Brijesh” मेरा पति बहुत गंदा है मुझे उसने इसपर भेजा है। हे! भगवान मेरी शादी क्यू करायी मुझे अभी नहीं मारना है अगर मै नीचे गिरी तो मर जाऊँगी I’ll die.