हमारी फिल्मों और गानों मे अक्सर ऐसा दिखया जाता है की हीरो को कोई हेरोइन पसंद आती है और फिर वो हीरो अपने Muscle Power से या फिर अपने पैसे, महंगे गिफ्ट्स या गाड़ियों से लड़की को इम्प्रेस करता है। वो ऐसा इसलिए करता है ताकि लकड़ी का रिझान उसकी तरफ आ जाए। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताए की एक शराब तस्कर से जुड़ा ऐसा ही फिल्मी मामला हकीकत मे सामने आया है।
हाल ही मे एक पूछताछ के दौरान पता चला है की समर घोष नामक एक शराब तस्कर का दिल किसी सफर के दौरान एक एक Air Hostess पर या गया और फिर उसको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उसने Business Class में तकरीबन 50 बार से ज्यादा बार सफर किया। ऐसा वो शख्स इसलिए करता था ताकि वह एक Air Hostess को खुश कर सके। आइए जानते है पूरे मामला है क्या?
समर घोष सिर्फ उस Air Hostess से मिलने के लिए बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा करता था और सिर्फ उसी दिन टिकट बुक करता था जीस दिन Air Hostess की ड्यूटी रहती थी। Business Class में उसका हवाई सफर 2019 मे शुरू हुआ और 2020 मे जब तक दोनों ने शादी नहीं कर ली तब तक चलता रहा।
समर Air Hostess और उसके दोस्तों को भी लाखों की पार्टी दे चुका था। हालांकि अपनी इसी पैसे फूंकने की आदत की कारण समर पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया और तहकीकात के दौरान पता चला कि तस्करी का काम करने से पहले वो सब्जी बेचा करता था। का नाम सोनिया है जो यूपी के बुलन्दशहर की रहने वाली है जो समर के रुपये उड़ाने की अदा के कारण खुश होकर समर से शादी रचा ली। समर घोष के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में चतुर्थ वर्गींय कर्मचारी हैं। उसने अपने घरवालों को भी शराब तस्करी के बारे में कुछ नहीं बताया था और घरवालों को लगता था की वो बिजनेस करता है।