प्यार/मोहब्बत में पड़ने के बाद ज़्यादा से ज़्यादा अपने क्या किया होगा लड़की के फ़ोन का रीचार्ज काराया होगा, उसको महँगे से रेस्टौरेंट में खाना खिलाया होगा, शॉपिंग करायी होगी या फिर उसके ड्राइवर बन गए होगे। लेकिन मेक्सिको में एक लड़की के प्यार में पड़े लड़के ने अपनी किडनी तक दान (Donate) कर डाली, उसके बावजूद भी लड़की (Girlfriend) ने धोका दे दिया और किसी और से शादी करली आइए जानते है पूरा मामला है क्या?

(Mexico) मेक्सिको में रहने वाले उज़ील मार्टिनेज ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेमिका (Girlfriend) के प्यार में आकर अपनी एक किडनी (Kidney) उसकी माँ को दान (Donate) दे दी, लेकिन जब उसकी माँ ठीक हो गयी तो एक महीने के अंदर ही लड़की ने उसे छोड़ दिया और किसी दूसरे से शादी कर ली।

मार्टिनेज पेशे से एक शिक्षक है उन्होंने इस बात की खबर टिकटॉक के ज़रिए विडिओ बना के दी और फिर ये वायरल हो गया। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने प्यार दिखाकर एक किडनी (Kidney) दान करके अपनी प्रेमिका (Girlfriend) की मां को बचाने में मदद की। लेकिन मार्टिनेज को नहीं पता था कि इस तरह का दान (Donate) भी उसके रिश्ते को मज़बूत करने के लिए काफ़ी नहीं होगा और अंत में खत्म हो जाएगा।

डेली स्टार के अनुसार, वीडियो टिक्कॉक पर काफ़ी वायरल हो रहा है और 14 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि “इतना उदास मत हो, उसने एक महान व्यक्ति को खो दिया। आगे बढ़ते रहो शायद तुम्हारी क़िस्मत में इससे अच्छा कुछ हो। “मार्टिनेज ने इस कॉमेंट का जवाब देते हुए कहा कि “तुम ठीक कह रहे हो और मुझे अब उससे कोई शिकायत नहीं है और अपने रिश्ते के बारे में बताया की “हम दोस्त नहीं हैं लेकिन हम एक-दूसरे से नफरत नहीं करते हैं”।मार्टिनज ने यह भी बताया कि वह स्वस्थ हैं और मैंने केवल टिकटॉक के लिए वीडियो बनाया, मुझे नहीं लगा था कि यह वायरल हो जाएगा।