टोंगा के दक्षिण प्रशांत महासागर में, जो की 170 से अधिक द्वीपों से बना है, वहाँ पानी के नीचे Hunga Tonga Hunga Haapai ज्वालामुखी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है(Volcano Eruption), जिससे हवा में करीब 20 किलोमीटर तक के प्लम निकले, टोंगा भूवैज्ञानिक ये जानकारी ऑनलाइन साझा की है। इस घटना की तस्वीर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले एक उपग्रहों ने अंतरिक्ष से खिची है ।
Tonga’s Hunga Tonga volcano just had one of the most violent volcano eruptions ever captured on satellite. pic.twitter.com/M2D2j52gNn
— US StormWatch (@US_Stormwatch) January 15, 2022
ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption) की घटना इससे पहले दिसम्बर 2021 मे हुई थी। ऑर्बिटिंग प्रोब ने चल रही विस्फोटक घटना की Photos को कैप्चर किया है। बताया जा रहा है की यह घटना दिसंबर के विस्फोट की तुलना में सात गुना अधिक शक्तिशाली है। टोंगा की राजधानी में सूनामी की चेतावनी दी गई थी और साथ ही संभावित एसिड रेन के खतरे के बारे मे भी सबको आगाह कर दिया गया है।
मातंगी टोंगा समाचार साइट ने बताया कि जब शुक्रवार तड़के यह फटना शुरू हो गया था तब वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी के पास बड़े पैमाने पर विस्फोट, गड़गड़ाहट और बिजली देखी थी।
न्यूजीलैंड जो की घटना वाली जगह से 1,400 मील से अधिक दूर है , वहाँ के अधिकारी भी विस्फोट से तूफान बढ़ने की चेतावनी दी है। देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि उसे उत्तरी द्वीप और चैथम द्वीप समूह के उत्तरी और पूर्वी तट पर “मजबूत और असामान्य धाराओं और अप्रत्याशित उछाल” की उम्मीद है।