अगर आप किसी कारणवश देव दीपावली महोत्सव 2021 का हिस्सा ना बन पाए हो तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Banarasians ने बनारस के अनेकों फोटोग्राफर द्वारा खींची हुई तस्वीरें और वीडियो का कलेक्शन आपके लिए तैयार किया है
देव दीपावली का पर्व गंगा तट पर मनाया जाने वाले अनेक त्योहारों में से सबसे अधिक एवं अनोखा स्थान रखता है, और इस देखने के लिए हर साल देश और दुनिया से पर्यटकों और बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा भगवान शिव की नगरी काशी में लगता है।
इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने राजघाट पर महोत्सव का आगाज किया इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल का राज मिश्रा भारती अमन बड़ी हस्ती भी मौजुद रही।
इस भव्य अवसर पर दीयों के साथ-साथ लोगों ने आतिशबाजी का भी आनंद उठाया, अनेक तरह के पटाखे जमीन के साथ ही आसमान को भी रोशन कर रहे थे