Varanasi देव दीपावली महोत्सव 2021: अयोध्या के तर्ज पर काशी के 84 घाट भी 15 लाख दीयों की रोशनी से जगमगाए, नही देख पाए तो कोई बात नही यहां देख लीजिए…

अगर आप किसी कारणवश देव दीपावली महोत्सव 2021 का हिस्सा ना बन पाए हो तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Banarasians ने बनारस के अनेकों फोटोग्राफर द्वारा खींची हुई तस्वीरें और वीडियो का कलेक्शन आपके लिए तैयार किया है

देव दीपावली का पर्व गंगा तट पर मनाया जाने वाले अनेक त्योहारों में से सबसे अधिक एवं अनोखा स्थान रखता है, और इस देखने के लिए हर साल देश और दुनिया से पर्यटकों और बड़ी-बड़ी हस्तियों  का जमावड़ा भगवान शिव की नगरी काशी में लगता है।

Dev Deepawali Video Varanasi

इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने राजघाट पर महोत्सव का आगाज किया इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल का राज मिश्रा भारती अमन बड़ी हस्ती भी मौजुद रही।

इस भव्य अवसर पर दीयों के साथ-साथ लोगों ने आतिशबाजी का भी आनंद उठाया, अनेक तरह के पटाखे जमीन के साथ ही आसमान को भी रोशन कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *