LATEST NEWS
Ad Space

Assam News: चोरी के दौरान चोर को खिचड़ी (Khichadi) बनाना पड़ा महंगा, Cooking skill ने पहुंचाया जेल

Follow On
Khichadi
Share on

शास्त्रों में कहा गया है कि खिचड़ी (Khichadi) सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यही खिचड़ी अगर आप चोरी के वक़्त बनाने लगते है तो ये आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है जहां एक चोर, घर में चोरी करने के लिए घुसा था, और चोरी के दौरान उसे भूख लगी तो वहीं खिचड़ी (Khichadi) पकाने लगा।

shabash beta bahut badhiya
Everyone to the thief:

असम के गुवाहाटी इलाके से मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक चोर घर मे घुसा तो था चोरी करने की इरादे से लेकिन जब उसे चोरी करते वक़्त जोरो की भूख लगी तो वो उसी घर में खिचड़ी बनाने लग गया(Thief cooks Khichadi), जहां वो चोरी करने के लिए आया था। उस वक्त घर के मालिक बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों को रसोई से आवाज़ सुनायी दी तो उन्हे शक हुआ क्योंकि वो जानते थे कि घर पर कोई नहीं है। जब वह देखने गए तो उन्हे दिखा की एक चोर किचन मे घुसकर खिचड़ी पका रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

Apun ko zindagi mai kuch daring karna tha - Indian Meme Templates
Thief be like:

असम पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी जो काफी वायरल हो गई पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि “इसक कई स्वास्थ्य लाभों के बावजूद, चोरी की कोशिश के दौरान खिचड़ी पकाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। “चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गुवाहाटी पुलिस उसे कुछ गर्म भोजन परोस रही है।” बता दें इस मामले को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा हैं।

ट्विटर यूजर्स ने जब इस ट्वीट को देखा तो उन्होंने ने जमकर मजाक बनाया। एक यूजर ने लिखा, ‘जो कोई भी आपके पेज को संभाल रहा है, वह बहुत ही मजाकिया है और सही रास्ते पर है. शुभकामनाए’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’हा हा हा…अच्छा. मुझे लगता है कि सुबह से ही वह प्लानिंग और एक्जक्यूशन की स्थिति में था और इसलिए वह भोजन करना भूल गया.’ 

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space