पिछले सप्ताह तमिलनाडु के कुनूर में हुए भयानक हेलीकॉप्टर हादसे (Tamilnadu Chopper Crash) में गंभीर रूप से जख्मी Group Captain Varun Singh की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसे के दौरान सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र जिंदा बचे थे।

आज एयर फोर्स ने ट्वीट करके जानकारी दी की कैप्टन वरुण सिंह 7 दिनों से चल रही मौत के खिलाफ अपनी जंग हार गये। पिछले 7 दिनों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। पहले उन्हें वेलिंगटन के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन उनकी जान बचाई नही जा सकी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे।