LATEST NEWS
Ad Space

Varanasi News: STF के छापेमारी के दौरान, बनारस में मिले 4 करोड़ के नक़ली कोविड वैक्सिन (Fake Covid Vaccine) और Testing Kit 

Follow On
STF arrested 5 people for supplying fake covid vaccine and testing kit varanasi news
Share on

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहित नगर में बड़े पैमाने पर नकली कोविशील्ड वैक्सीन , नकली ZyCoV-D वैक्सीन (Fake Covid Vaccine) और नकली कोविड टेस्टिंग किट (Testing Kit) बरामद की गयी है। STF (Special Task Force) के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने  मंगलवार देर रात को वाराणसी के लंका क्षेत्र के रोहित नगर में छापा मार कर क़रीब 4 करोड़ का सामान बरामद कर नक़ली कोविशील्ड, वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में अन्य सामान जैसे स्वाब स्टिक, Testing Kit , पैकिंग मशीन, खाली वायल और अन्य नकली दवा भी बरमाद किए गए है। 

STF arrested 5 people for supplying fake covid vaccine and testing kit varanasi news
कब्जे मे ली गई फर्जी वैक्सीन की तस्वीर

नकली कोरोना वैक्सीन बनाने और सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने सिद्दीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी,  पठानी टोला चौक निवासी संदीप शर्मा, मालवीय नगर (नई दिल्ली)  निवासी लक्ष्य जावा, नागपुर रसड़ा (बलिया)  निवासी  शमशेर और बौलिया लहरतारा निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से और लोगों के बारे में पूछ रही है जो इसमें इनसे जुड़े हुए थे और जानकारी इकट्ठा करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने ही बताया कि बरामद दवाओं की बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी दवा के व्यवसायी है। पिछले छह महीने से किराये पर कमरा लेकर पैकिंग मशीन की मदद से शीशी में पानी की बूंदे भरकर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में नकली कोरोना वैक्सीन (Fake Covid Vaccine) बेचकर करोड़ रुपये कमाए। उनमे से एक आरोपी राकेश थवानी ने बताया की वो अपने साथियों के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट (Testing Kit) बनाकर नकली वैक्सीन और किट लक्ष्य जावा को भेज देता था, जो अपने नेटवर्क के जरिए अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space