LATEST NEWS
Ad Space

Gonda News: 60 पुड़िया खाकर अपना खुद का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, खुद एसएसपी ने दिया इनाम, जानिए कौन है ऋषिकेश राय (Rishikesh Rai)?

Follow On
Share on

एक बार में आप कितनी पूरियां खा सकते हैं 5 10 15 या 20? यूपी के सुरक्षाबल अपने काम‌ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है, और कई बार यूपी पुलिस के हवाले से हैरतअंगेज करने वाली खबरें सामने आती हैं। इस बार गोंडा (Gonda) में मौजूद PAC के एक जवान Rishikesh Rai ने हैरान कर देने वाला कारनामा करते हुए एक साथ 60 पुड़िया खा कर इनाम जीत लिया।

मंगलवार (4 जनवरी) को गोंडा जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड से पहले “बड़ा खाना” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पिछले वर्ष प्रथम स्थान पाने वाले, (PAC) पीएसी के मुख्य आरक्षी ,ऋषिकेश राय ने अपने ही 51 पूड़ी खाने का रिकॉर्ड तोड़, 60 पूड़ी खाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। पुलिस अधीक्षक की तरफ से ऋषिकेश राय और अमित कुमार सिंह को नगद पुरस्कार भी मिला। इस अवसर पर एसपी (SP) संतोष कुमार मिश्रा ने रिक्रूट आरक्षण को स्वयं भोजन परोसा और जवानों के संग बैठकर भोजन किया।

कौन है ऋषिकेश राय?

ऋषिकेश राय के बारे में बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि अपनी जवानी की दिनों में ऋषिकेश राय एक साथ 160 पुड़ियां तक खा जाया करते थे। लेकिन अब उम्र बढ़ने के चलते स्वास्थ्य कारणों को मद्देनजर अब सिर्फ 60 पुड़िया खाई और फिर भी यह प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता जीतने के लिए उन्हें ₹1000 का इनाम भी दिया गया।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space