अक्सर कुछ खबरें देखकर हम मजाक में कहते हैं कि लाओ कहीं लिख लूं कहीं यही यूपीएससी के एग्जाम में ना आ जाए लेकिन क्या हो अगर आपका मजाक में ली हुई खबर सच में सवाल बनकर आपके पेपर में आ जाए। मध्यप्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक अभिनेत्री और उसके बेटे के बारे में एक प्रश्न पूछा गया है हालांकि वह यूपीएससी का पेपर तो नहीं था लेकिन इस बात पर बहुत बवाल कट रहा है।
कैसा हो जब आपके बच्चे की काबिलियत किसी अभिनेत्री या अभिनेता के बच्चे के नाम की जानकारी होने या न होने पर निर्भर होती हो। ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के खंडवा के एक प्राइवेट स्कूल में जहां जिन बच्चों को करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे का नाम पता था वो पास हुआ और जिन बच्चों को इसकी जानकारी नही थी वो फेल हुए।
खंडवा मध्यप्रदेश के एक निजी स्कूल ( Academic Heights Public School ) में कक्षा 6वी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर और ऐक्टर सैफ़ अली खान के बेटे का पूरा नाम पूछे जाने पर बवाल खड़ा हो गया।
यह हैरान करने वाला मामला जब एक स्थानीय अभिभावक तक पहुँचा तो उन्होंने प्रश्न पत्र की प्रति सोशल मीडिया पर साझा की और उसके बाद यह जानकारी शिक्षा विभाग तक पहुँची अब विभाग के द्वारा स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
स्कूल की निदेशक श्वेता जैन ने कहा कि प्रश्न पत्र दिल्ली स्थित एक संगठन द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, जिसके साथ स्कूल संबद्ध है। जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता नहीं हैं, उन्होंने कहा, “अभी तक, स्कूल के किसी भी माता-पिता ने शिकायत नहीं की है।” जैन ने यह भी कहा कि सवाल को धर्म या सांप्रदायिकता से जोड़ना गलत था। “इसे ज्ञान बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए।”
इस मामले में ज़िला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेरव ने कहा की यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है और विभाग ने कारण बताओ नोटिस ब जारी कर दिया है, अब स्कूल से जवाब मिलने के बाद उच्च अधिकारियो के निर्देश पर कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने ये भी क़हा की छात्रों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे राष्ट्रहित में उनका ज्ञान बढ़े। प्रश्न पत्र में एतिहासिक से जुड़े सवाल पूछने चाहिए और उन्होंने ये भी कहा कि अन्य कक्षाओं के भी प्रश्न पत्रों की भी जाँच की जाएगी।