Banglore News: मेरा नाम Kovid है और मैं कोई वायरस नहीं हूँ जानिए कौन है Kovid Kapoor

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वाले ट्रेंड के बाद से सोनम नाम की लड़कियों का जीना जैसे हराम हो गया था। 2 साल पहले आई महामारी कोविड-19. और इसके बाद कोविड कपूर (Kovid Kapoor) नाम के शख्स की जिंदगी बदल गई, जज्बात बदल गए, हालात बदल गए।

बेंगलुरु में रहने वाले 31 साल के एक शख्स का नाम कोविड कपूर (Kovid Kapoor) जो होलीडिफाई के सह-संस्थापक है। इनका नाम कोविड महामारी से मिलती है इसलिए लोग इन्हें चिढ़ाते और उनका वायरस से नाम जोड़कर मज़ाक उड़ाते हैं। कोविड ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना  के बाद पहली बार भारत से बाहर गया और मेरे नाम ने लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य की विदेश यात्राएं मजेदार होने वाली है।

Kovid Kapoor and Covid

कोविड कपूर से पूछा गया कि उनका नाम किसने रखा है तो उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने हनुमान चालीसा से कोविंद नाम चुना था इसका मतलब एक विद्वान व्यक्ति है. इसका एक सुंदर अर्थ है, लेकिन 2019 के बाद, दुनिया के लिए अर्थ बदल गया. क्योंकि अंग्रेजी में सॉफ्ट डी की अवधारणा नहीं है इसलिए उनके नाम का उच्चारण कोविड होने लगा।

कोविड के बायो में लिखा था, ‘मेरा नाम कोविड है और मैं वायरस नहीं हूं और यह भी बताया कि उनके दोस्तों ने उसके 30वें जन्मदिन के लिए एक केक का ऑर्डर दिया था लेकिन बेकर ने माना कि उन्होंने नाम की गलत स्पेलिंग दी और कोविड को “सही” कर दिया, इतना ही नहीं यहां तक कि Google ने भी नाम की गलत स्पेलिंग उससे पूछा कि क्या आपका मतलब- covid है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *