LATEST NEWS
Ad Space

Hilarious: बच्चे ने कोविड (Coronavirus) की मदद से समझाया न्यूटन का चौथा नियम (Newton’s fourth law)

Follow On
Newton's fourth law
Share on

कोविड19 जब से आया तब से ज़िंदगी में काफ़ी बदलाव भी आए ऐसे में सबसे ज़्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ा है। ऐसे में बच्चों द्वारा किए गए कलाकारी के क़यी सारे फ़ोटोज़ और विडीओज़ वाइरल होते है ऐसे ही एक बच्चे ने कोविड का नियम का अविष्कार कर दिया। कई लोग बोल रहे है बच्चा नोबल पुस्कार का दावेदार है, जिसने कोविड (coronavirus) के उपर न्यूटन का चौथा नियम (Newton’s fourth law) निक़ाल दिया।

बच्चे ने न्यूटन के चौथे नियम (Newton’s fourth law) को समझाने के लिए कोरोनावायरस महामारी का सहारा लिया। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक बच्चे की नोटबुक की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को अब तक 11 हजार से अधिक लाइक्स और 1.4 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। 

बच्चे के अनुसार “न्यूटन का चौथा नियम कहता है की जब कोरोना बढ़ता है तो पढाई घटती है और जब कोरोना घटता है तब पढाई बढ़ती है।अर्थात् कोरोना पढाई का व्युतक्रिमनुपति होता है। छात्र ने कोरोना और पढ़ाई के बीच संबंध को समझाने के लिए एक समीकरण का भी इस्तेमाल किया. उसने ‘k’ को एक चर के रूप में इस्तेमाल किया और इसे ‘बरबादी’ स्थिरांक बताया।

Newton’s fourth law पर यूजर्स की प्रतिक्रिया:

आईएएस के इस वाइरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह अपवाद है। ये नियम सिर्फ स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों के लिए लागू होता है।’ एक यूजर ने कहा की ये  ‘बाल वैज्ञानिक’ है। वहीं एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुये सवाल पूछा की अगर  ‘हॉल के केंद्र में बैठे व्यक्ति के छींकने से उसके 156 डिग्री कोण पर 200 मीटर दूर बैठा शख्स कोरोना संक्रमित हो जाता है, हॉल का क्षेत्रफल बताइये। अगर हॉल वृताकार है तो त्रिज्या भी निकालिये।’

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space