उम्मीदों का प्रदेश उत्तर प्रदेश, हमारे उत्तर प्रदेश में अक्सर ऐसे meme चलते हैं कि हमारे यहां कट्टा बहुत सस्ता मिलता है और कहते है की यहां के लोग बात बात में रिवॉल्वर निकाल लेते है जैसे ये हमारे यहां बहुत आम बात हो। बहुत से बुद्धिजीवी कहते हैं की ऐसी अवधारणा मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज आने के बाद से बनने लगी है लेकिन क्या सच में ऐसा है?
हाल ही में एक वीडियो ( Ghaziabaad Bride and Groom Fired Pistol ) सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर चढ़े हुए हैं दूल्हे के हाथ में पिस्टल है। वह इससे तीन राउंड हर्ष फायर करता है और इस दौरान दुल्हन भी रिवाल्वर को पकड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गाजियाबाद के घंटाघर इलाके के किसी बैंक्वेट हॉल का है, और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी जून 2021 में ही उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्टेज पर दूल्हे का हाथ पकड़कर दुल्हन ने रिवाल्वर से हर्ष फायर किया था और उस टाइम पर भी वीडियो वायरल हुई थी। हमने आपके लिए ऐसी घटनाओं की एक सूची तैयार की है
— 10 दिसंबर को ही इंदिरापुरम के बैंक्विट हॉल की कुछ ऐसी ही वीडियो वायरल हुई थी जिसमें दूल्हा और दुल्हन साथ में हर्ष फायरिंग कर रहे थे।
— 24 सितंबर को कवि नगर में मामा भांजे ने की थी हर्ष फायरिंग
— 17 जुलाई को पौधारोपण के कार्यक्रम में जो कि वन विभाग द्वारा आयोजित किया था, लोनी के विधायक के बेटे ने अपने रेंजर के लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की थी।
— 15 अगस्त के दिन आरडीसी स्थित हर्ष एंटी हॉस्पिटल पर झंडे फहराने के दौरान गार्ड ने खुशी-खुशी में गोली चला दी।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की जो meme बनते हैं वह कितने सही और कितने गलत। हालांकि Video viral होकर जैसे ही पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दूल्हे के खिलाफ FIR लिख लिया है। दूल्हे की पहचान करते हुए पुलिस ने बताया कि दूल्हे का नाम प्रिंस है वह विजय नगर का निवासी है और यह शादी 9 दिसंबर की थी अभी पुलिस दूल्हे की तलाश कर रही है। आगे बताते हुए पुलिस ने कहा कि अगर रिवाल्वर लाइसेंसी होगी तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा और उसके मालिक के ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी।