LATEST NEWS
Ad Space

Bihar News: वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में थे चाचा, लगवा ली Covid Vaccine की 11 Dose, जानिए कैसे…

Follow On
Brahmdev Mandal
Share on

जब कोरोना महामारी का पता दुनिया को चला तब सबसे ज्यादा हमे किसी चीज का इंतजार था तो वो थी Covid Vaccine, इसी क्रम मे भारत में 16 जनवरी 2021 को COVID-19 के टीकाकरण की शुरुआत की गई। हालांकि शुरुआती दौर में Covid Vaccine की मारा- मारी थी को देखते हुए Vacciantion Program को कई चरणों मे बाँट दिया गया। भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और देश वृद्ध जनसंख्या को टीकाकरण की अनिवार्यता दी, और साथ मे ये भी बताया की कोविड से बचाव के लिये Covid Vaccine की 2 डोज काफ़ी होगी जो की 12 हफ्ते के अंतराल पर लेनी थी। लेकिन कोविड महामारी का विकराल रूप देख लोग डरे हुए थे, और जानकारी के अभाव मे बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने से कतार रहे थे तो वही दूसरी तरफ काइयों ने 2 से ज्यादा बार वैक्सीन लगवा ली और एक महाशय ने तो अब तक Covid Vaccine की 11 Dose लगाव ली है।

Covid Vaccine

न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट से पता चल है की, ”बिहार के पुरैनी इलाके के 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने पिछले 10 महीने में अलग-अलग जगहों पर कोविड वैक्सीन की 11 डोज लगाव ली हैं। जब वो 12वीं बार जब वैक्सीन के लिए चौसा सेंटर पहुँचे तो लोग उनको पहचान गये और फिर पूछताछ करने पर बताया की टीका लगवाने के लिए उन्होंने 8 बार आधार कार्ड और 4 बार मतदाता पहचानपत्र का इस्तेमाल किया और साथ ही तीन बार मोबाइल नंबर भी बदला।

ब्रह्मदेव मंडल जी ने आगे बताया की उन्हे पहला डोज़ 13 फ़रवरी 2021 को लिया था और 30 दिसम्बर तक उन्होंने पूरे 11 डोज़ लगवा लिए थे। जब उनसे पुच गया की उन्होंने इतनी बार वैक्सीन क्यों लगवाई तो उन्होंने कहा कि “जब से मैंने वैक्सीन लेना शुरू किया है तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा मेरे घुटने का भी दर्द ठीक हो गया, और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा”।

ये पूरा घटना क्रम जब प्रकाश मे आया तो मधेपुरा के पुरैनी थाने में स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनय कृष्ण प्रसाद ने आईपीसी की धारा 419, 420 और 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है। सोमवार को जब पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने के लिए गाव मे छापेमारी करने पहुची तो ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और बताया की पुलिस उन्हे अपराधियों की तरह ढूंढ रही है जबकी उन्होंने अपने घुटने के दर्द ठीक होने की वजह से कई बार वैक्सीन ली क्योंकि उसके पहले उन्हे घुटने मे काफी तकलीफ रहती थी और जब से वैक्सीन लेना शुरू किया है तब से उन्हे दर्द से आराम था। हालांकि पुलिस ने कहा है की ब्रह्मदेव मंडल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space

you're currently offline

Sign in to banarasians.in with Google

To create your account, Google will share your name, email address, and profile picture with banarasians.in. See banarasians.in’s privacy policy and terms of service.