वैसे तो आपने रुपए पैसे, आभूषण, और गाड़ियों की चोरी की घटनाएं अकबारों में पढ़ी होंगी और न्यूज चैनल्स पर सुनी होंगी लेकिन बात जब उत्तरप्रदेश की हो तो यहां चोरिया भी जरा हट के ही होती है। इस बार तो चोर सीधे मिराज फाइटर जेट का टायर ही ले उड़े। बीते कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ से फाइटर प्लेन मिराज़ के टायर चोरी होने की ख़बर आई थी। मामला हास्यपद था और संजीदा भी। पर जैसे ही बात आग की तरह फैली और मामला अखबारों और न्यूज चैनल्स तक पहुंचा तो चोरों ने इसे लौटाने का फैसला किया ।

टायर चुराने वाले चोरों का कहना है कि उन्होंने टायर को ट्रक का टायर समझ के चुराया था। उन्हें दरअसल पता ही नही था कि जिस टायर को वे चुरा रहे है वो किसी ट्रक का नही बल्कि फाइटर प्लेन मिराज का टायर है। चोर बताते है कि 3 दिसंबर को उन्होंने न्यूज पर देखा कि मिराज का एक पहिया चोरी हो गया है. न्यूज में घटना भी शहीद पथ की ही बताई गई थी। इसलिए उन्हें लगा जो टायर वो लेकर आए हैं वो ट्रक का नहीं प्लेन का है. इसके बाद दोनों ने इस टायर को एयर फोर्स अधिकारियों को सौंप दिया। हालांकि, टायर मिलने के बाद भी पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
चोरों ने ये टायर रात के करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच शहीद पथ के किनारे से चोरी किया था। टायर को ट्रक से लखनऊ से अजमेर ले जाने वाले ड्राइवर हेम सिंह रावत के अनुसार वह लखनऊ से अजमेर फाइटर प्लेन का पहिया लेकर जा रहा था. चोरी के वक्त सड़क जाम थी जिस वजह से गाड़ियां धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। उसी दौरान चोरों ने सुअवसर पाकर ट्रक का बेल्ट काटकर मिराज का पहिया चुरा मामले को अंजाम दे डाला।
इस मामले में 1 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बताया है कि टायर चुराने वाले एक चोर का नाम हिमांशु है जिसकी उम्र 18 वर्ष है और वही दूसरे आरोपी चोर का नाम दीपराज है वो पेशे से ड्राइवर है और रिश्ते में हिमांशु का फूफा है।
पहिया चोरी होने की भनक जैसे ही ट्रक ड्राइवर को लगी तो उसने इसकी सूचना पहले पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।