हमारे देश भारत में WhatsApp, जैसे Social Media Platforms पर लड़कियों को अक्सर अनजान मैसेजेस का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से बहुत सी लड़कियां अपना फर्जी अकाउंट बनाकर चलाती हैं या अपना अकाउंट प्राइवेट करके चलाती हैं फिर भी लड़के WhatsApp और अन्य Social Media Platforms पर मैसेज करने से बाज नहीं आते फिर वह लड़की भले ही कभी रिप्लाई ना करें।
अक्सर ऐसा मामले सामने आते हैं जिसमें किसी लड़की की फेसबुक पर फोटो गलत तरीके से इस्तेमाल कर लिया गया या किसी लड़की को अप्रोच करने के बहाने गलत तरह की तस्वीरें भेज दी गई। यहां लोगों को लगता है कि यह बहुत ही आम बात है लेकिन शायद लोग यह नहीं समझते कि ऐसी हरकतें करके वो लड़की की नजर में अपनी इमेज और खराब ही कर रहे हैं, और साथ ही साथ एक तरह से उस लड़की का उत्पीड़न कर रहे हैं जो कि बहुत बड़ा जुर्म है।
हम सभी जानते है कि सऊदी अरब में औरतों के प्रति किए गए जुर्म के लिए बहुत ही कठोर सजा दी जाती है। इसी कड़ी में ऑनलाइन उत्पीड़न को रोकने के लिए सऊदी अरब में एक नया नियम बनाया गया है जिसके तहत व्हाट्सएप पर अब Red Heart Emoji भेजने पर 5 साल की जेल होगी और 20 लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा
Red Heart Emoji को माना जाएगा उत्पीड़न
सऊदी अरब में WhatsApp पर पहले से ही कई तरह के प्रतिबंध है। सऊदी में साइबर क्राइम एक्सपर्ट एवं एंटी फ्राडी एसोसिएशन के सदस्य AI Moataz Kutbi मैं सऊदी अरब के एक न्यूज़ चैनल Okaz से बातचीत के दौरान कहा कि व्हाट्सएप पर अब Red Heart Emoji भेजना या कोई गलत तरह का इशारा करना भी एक क्राइम माना जायेगा।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई ऐसा नियम लागू किया गया है इसके पहले भी नवंबर 2021 में सऊदी अरब में एक आदमी को व्हाट्सएप Group से निकाले जाने पर 99,51,641 रुपए का जुर्माना देने का फैसला सुनाया गया था।
WhatsApp पर कैसे पता चलेगा?
हम सब जानते हैं व्हाट्सएप पर मैसेज end to end encrypted रहता है। जिसका मतलब की केवल मैसेज भेजने वाला और मैसेज पाने वाला ही उस मैसेज को देख सकता है बाकी कोई उस मैसेज को नहीं देख सकता खुद व्हाट्सएप भी नहीं। इसलिए जब कोई व्यक्ति स्वयं जाकर रिपोर्ट दर्ज कराता है की उसे बिना उसकी अनुमति के Red Heart Emoji भेजी गई है तभी उस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और सजा दी जाएगी।