LATEST NEWS
Ad Space

Chandauli News: दबंग अंदाज में गन के साथ कालीन भैया (Kaleen Bhaiya Mirzapur Webseries) बना रहे थे Reel , पुलिस ने किया गिरफ़्तार, यहाँ देखे विडिओ

Follow On
Kaleen Bhaiya Mirzapur Webseries
Share on

Chandauli News: अक्सर बॉलीवुड और वेब सीरीज में कुछ ऐसे किरदार होते है, जिनके अंदाज़ को लोग फ़ॉलो करने लगते है और वो किरदार वायरल हो जाता है। हाल ही में पुष्पा आयी और लोग उसके डांस स्टेप से लेकर उसके डायलाग तक को लोगो ने जमकर वायरल कर दिया। इसी तरह 2018 में ‘मिर्जापुर’ (Kaleen Bhaiya Mirzapur Webseries) आयी थी और अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले ‘क़ालीन भैया’ का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी के फ़ैन अब तक उनको फ़ॉलो करते रहते है।

चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के इलाक़े से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक अभिमन्यु सिंह नाम का युवक मिर्जापुर वेब सीरीज वाले कालीन भैया के डायलॉग का Reel वीडियो बनाया इतना ही नही उसने विडियो में हाथ में गन लेकर रील बनाया और सोशल मीडियो पर शेयर कर दिया। जिसके बाद ट्वीटर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने चंदौली और यूपी पुलिस और भी कई लोगों को टैग करके लिखा कि युवक आए दिन लोगों को इस तरह के वीडियो बनाकर डरा रहा है। पुलिस को उसपर कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया।

इस विडियो पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस टीम भेजकर युवक को 32 बोर का देशी रिवाल्वर सहित एक किलो ग्राम से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार करवा लिया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक काफी दबंग है और इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी है।

यूपी पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि कल से ये कालीन भैया जेल की चक्की पीसेंगे यह यूपी पुलिस का वादा है और अनिरुद्ध सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘तुमने इंस्टा पर रील बनायी और हमने पुलिस के लिए रियल बनायी अब हिसाब बराबर। चंदौली पुलिस ने भी युवक का वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चढ़ा था सुरूर बनने का कालीन भैया, पहुंच गए कोतवाली अब जमीन शैया’। लोग सोशल मीडिया पर खूब मज़े ले कर तमाम तरह के मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे है उसमें से ही किसी ने लिखा है कि ‘कालीन भैया आ गए थाने की जमीन पर’, तो किसी ने लिखा है कि ‘कालीन भैया गए जेल..’

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space