LATEST NEWS
Ad Space

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में नहीं मिला पार्टी से टिकट तो बिलख-बिलख के रोए Arshad Rana, लगाया पैसा लेकर धोखा देने का आरोप, यहाँ देखे Viral Video

Follow On
Share on

चुनाव आयोग द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है। पार्टियों द्वारा टिकट वितरण का कार्य भी जोर शोर से शुरू हो चुका है। इस चुनावी माहौल में पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के टिकट काटना एक आम बात है लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में पार्टी द्वारा अपना टिकट काटे जाने पर BSP के एक प्रत्याशी का रोने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिलख बिलख के रो रहा है और कह रहा है की उसके साथ बहुत गलत हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद राणा Arshad Rana नामक एक व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली मैं रिपोर्ट लिखवाते हुए कहा है कि उन्हें 2018 में ही मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से BSP का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले उन्हें पता चला कि उन्हें उम्मीदवारी के लिए पैसे देने पड़ेंगे जिसके लिए वो तैयार भी हो गए।

UP Election 2022 Arshad Rana
BSP ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में मांगे पैसे

Arshad Rana ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी नियुक्त करने के लिए पहले ₹4,50,000 मांगे गए इसके बाद दोबारा से ₹50,000 दिए। आगे आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने उनसे धीरे धीरे 17 लाख रुपए ले लिए।

किसी और को बनाया गया प्रत्याशी

फिर उन्होंने बताया कि जब चुनाव की घोषणा हुई तो उन्होंने टिकट मांगने के लिए संबंधित लोगों से बात की तो उनसे दोबारा 50 लाख रुपए की मांग की गई जिसको देने के लिए और राजी हो गए फिर भी चरथावल विधानसभा से सलमान सईद को बीएसपी का प्रत्याशित घोषित कर दिया गया जिसकी वजह से वह बहुत दुखी हुए और रोते हुए थाने में जाकर संबंधित लोगों के खिलाफ FIR लिखवाई।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space