पुराने दौर के प्रेम प्रसंगों की कहानी जैसे लैला- मजनू, हीर- रांझा आदि तो सुना ही होगा आपने। लेकिन 21वी सदी वाले कलयुग में प्रेम प्रसंगों की कहानियां बिलकुल अलग और अतरंगी तरीके से लिखी जा रही है जहा लोगों को online game खेलते खेलते एक दूसरे से प्यार हो जा रहा है। ऐसा ही एक ममला राजस्थान से सामने आया है जिसमे 2 बच्चों की मां को online ludo खेलते-खेलते प्यार हो गया।
राजस्थान के धोलपुर ज़िले से हैरान कर देने का मामला सामने आया है जो सरहद-पार प्रेम प्रसंग है। जिसमें online ludo खेलते-खेलते एक विवाहिता महिला की दोस्ती पाकिस्तान के एक शख़्स से हुई। 6 महीनों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, फिर महिला अपने प्रेमी के लिए सरहद पार करने तक को तैयार हो गयी और वो अपना ससुराल पति और 2 साल बच्चे को छोड़कर बिना बताए अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के लिए निकल पड़ी।
महिला अमृतसर के जलियावाला बाग के पास पहुँच कर अटारी बॉर्डर जाने के लिए वाहन चालकों से पूछताछ करने लगी तभी वहाँ मौजूद पुलिस में अधिकारी नरिंदर सिंह को उस पर शक हुआ और महिला की तलाशी ली गयी उसके पास कोई वैध वीज़ा/दस्तावेज़ था और न ही उस पाकिस्तानी व्यक्ति की पहचान ज़ाहिर की तो उसको गिरफ्तार कर के थाने पूछताछ के लिए ले गये।
पूछताछ में महिला ने बताया कि 5 जनवरी की दोपहर को वह घर से कुछ गहने और नकदी लेकर भागी थी और अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने बॉर्डर पार जाना चाहती है। इसलिए वह यहां बस पकड़ने आई थी। महिला ने बताया कि पाकिस्तान में उनका प्रेमी अली रहता है अली से प्यार के बारे में पूछताछ पर महिला ने बताया कि 6 महीने पहले उसने online ludo game खेलना शुरू किया था। इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और वॉट्सऐप पर भी बात होने लगी।
बताया जा रहा है कि महिला का नाम शिवानी है, उसके प्रेमी अली ने उसे पाकिस्तान आने के लिए बोला की किसी तरह वो अटारी बॉर्डर तक पहुंच जाए, तो वहां से उसका दोस्त उसे पाकिस्तान ले आएगा। एसीपी मनजीत सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। वो राजस्थान से शिवानी को लेने के लिए अमृतसर आ रहे हैं। परिजनों के यहां पहुंचने पर शिवानी को उनके हवाले कर दिया जाएगा।