जीजा ने अपने साले को ही बनारस के एक ईंट भट्ठे पर 50,000 रुपए में बेच दिया, युवक 5 महीने तक रहा बंधक, सुनाई आपबीती

मामला झारखंड के गुमला जिले का है जहां एक युवक ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा है की उसके खुद के जीजा ने उसे बनारस की एक ईट भट्टी पर लाकर 50,000 रुपए में बेच दिया। ईट भट्टी के मालिक ने उसे अपने यहां बंधक बना के रखा हुआ था। पिछले 5 महीने में युवक ने कई बार भागने की कोशिश की थी इस वजह से उसे शाम होते ही एक कमरे में बंद कर दिया जाता था।

ये आपबीती गुमला जिला के घाघरा प्रखंड के हापामुनी गांव निवासी भैया राव के बेटे मुन्ना उरांव की है जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है उसने आरोप लगाया कि उसका जीजा बालेश्वर उरांव उसे पहले उत्तर प्रदेश ले आया उसके बाद जब वह बनारस मौजूद ईट भट्टे पर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसे उसके जीजा ने 50, 000रुपए में ईट भट्ठा मालिक को बेच दिया है।

:Everyone to that Jija

युवक ने आगे बताया कि ईंट भट्टे का मालिक उसे बंधक बनाकर रखता था और उससे कर्मचारियों की निगरानी में काम कराया जाता था, कई बार उसे रात में भी काम कराया जाता था। उसने कई बार भागने की कोशिश की लेकिन विफल रहा। अंततः मुन्ना को बीजेपी के राज्यसभा सदस्य समीर उरांव की मदद से छुड़ाया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *