काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर चल रहे शिव दीपावली का काशीवासी जम कर लुत्फ उठा रहे है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला राजेंद्र प्रसाद घाट पर। राजेंद्र प्रसाद घाट पर प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे है।
मंगलवार को शिव की स्तुति करने करने पहुंचे Hanshraj Raghuvanshi ने जब भजन गाने शुरू किए तो काशीवासी अपने पैर थिरकने से रोक नही पाए। युवा पीढ़ी से लेकर बुजुर्ग तक शिव के भजनों की मस्ती में झूमते नजर आए। लोगो ने जोर जोर से महादेव के नारे लगाए। हर हर महादेव के नारे से घाट गूंज उठा।
हंसराज रघुवंशी भी पूरे जोश में दिखे और उन्होंने एक से बढ़ के एक भजनों जैसे ..भोलेनाथ की शादी ..महादेवा .. मेरा भोला है भंडारी इत्यादि की प्रस्तुति दी। बनारस वासियों ने भी हंसराज का खूब साथ दिया। भीड़ के ताली की गड़गड़ाहट और महादेव के नारे बता रहे थे के उन्हें कितना मजा आया। देखे वीडियो।
बेकाबू हुई भीड़
कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू हुआ था जिसमे पहले कलाकारों ने कत्थक की प्रस्तुति दी फिर शाम 7 बजे से 9 बजे तक हंसराज ने अपने भजनो पर लोगो को झुमाया। इस बीच कार्यक्रम के बाद कुछ फैंस स्टेज पर चढ़ने और हंसराज के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश करते नजर आए।
जानें किस दिन कौन से कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
राजेंद प्रसाद घाट पर आयोजित होने वाली भजन संध्या में लोग भारी मात्रा में पहुंच कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद ले रहे है । ये कार्यक्रम दिनांक 12-11-2021 से शुरू हुआ था जो 21-12-2021 तक चलेगा। जिसमे एक से बढ़ कर एक कलाकार शिव की अपने भजनों द्वारा स्तुति करने बनारस पहुचेंगे। जाने किस दिन कौन से कलाकार करेंगे आपको आनंदित।16/12/2021 अंकित बत्रा
17/12/2021 अनुराधा पौडवाल
18/12/2021 सुरेश वाडकर
19/12/2021 लखबीर सिंह लक्खा
20/21/2021 रेखा भारद्वाज
21/12/2021 कविता सेठ
1 Comment
Dhanyavaad bhai
Aap log bahut accha kaam kr rhe ho banaras ko explore kr rhe ho bahut khusi mil rhi h