LATEST NEWS
Ad Space

Mahendra Showroom के Salesman ने पैसे ना होने पर बेइज्जती कर भगाया, किसान एक घंटे में पैसे जुटाकर 10 लाख की SUV खरीदने पहुंचा।

Follow On
Farmer-SUV-Mahendra Showroom-Salseman
Share on

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी की किसी आदमी को उसके कपड़ों से मत आंकना। लेकिन Mahendra Showroom के Salesman ने यह गलती कर दी। कर्नाटक के तुमकुरु में एक Showroom के salesman ने शुक्रवार को रामनपाल्या के केम्पेगौड़ा आरएल (Kempegowda RL) जो कि पेशे से एक किसान है, और उसके दोस्तों को उस समय भगा दिया जब वो लोग अपने दोस्त के लिए एक SUV बुक करने showroom गए थे। अपने साथ ऐसा बर्ताव देखकर किसान को बहुत बुरा लगा और वह महज 1 घंटे के अंदर 10 लाख रुपए लेकर अपने पसंद की कार पहुंच खरीदने, और Salesman द्वारा की गई बेइज्जती का बदला लेने पहुंच गया।

Kempegowda RL SUV Mahendra Showroom


केम्पेगौड़ा आरएल (Kempegowda RL) पेशे से एक किसान है और सुपारी चमेली और कसैंड्रा इत्यादि की खेती करते हैं। जब वे और उनके दोस्त शोरूम में पहुंचे तो वहां पर किसी अधिकारी ने उन्हें यह कहकर बेइज्जत किया कि तुम्हारे पॉकेट में अभी ₹10 भी नहीं होंगे और तुम 10 लाख की गाड़ी खरीदने चले आए। उन अधिकारियों को यह लगा की किसान और उसके साथी केवल दूर से गाड़ियां देखने के लिए चले आए हैं। अधिकारियों द्वारा अपनी और अपने दोस्तों की बेज्जती होने पर केंपेगौड़ा RL ने अधिकारियों को चुनौती दे दी कि मैं आज के आज ही यह गाड़ी खरीद लूंगा इस पर भी अधिकारियों ने उन्हें हल्के में लिया और कहा ठीक है देख लेंगे। फि किसना 1 घंटे के बाद अपने दोस्तों की मदद से 10 लाख रुपए जुटाकर वापस गाड़ी खरीदने पहुंच गए।

suv farmer salesman


हालांकि जब वह पैसे लेकर शोरूम पहुंचे तो वहां के अधिकारियों ने गाड़ी उसी वक्त उपलब्ध कराने में असमर्थता जताते हुए बेबसी में बताया कि पार और रविवार को सरकारी अवकाश होने के कारण वे अभी गाड़ी उपलब्ध नहीं करा पाएंगे इस पर किसान और उनके दोस्तों को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाड़ी लिए बिना वहां से जाने मना कर दिया इस पर पास के थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा और उन्होंने सभी को मनाया और घर जाने के लिए राजी किया। किसान ने कहा है कि उन्हें अब वह गाड़ी खरीदने में रुचि नहीं है और शोरूम के अधिकारियों से अपने और अपने दोस्तों की बेइज्जती करने के लिए लिखित में माफी मांगी है और ऐसा न कि न किए जाने पर शोरूम के बाहर धरने की धमकी भी दी है।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space