हम सभी जीवन में कुछ न कुछ करना चाहते हैं लेकिन कई बार जैसा हम सोचते हैं भगवान ने उसके उलट कुछ और ही नियति तय कर रखी होती है। बनारस के अस्सी घाट पर भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले स्वाति कि कुछ ऐसी ही कहानी है, स्वाति एक कंप्यूटर साइंस ग्रैजुएट और उन्हें काफी अच्छी अंग्रेजी बोलने भी आती है, इतनी अच्छी के शायद हम में से कई लोग ना बोल पाए।
स्वाति साउथ इंडिया की रहने वाली हैं और करीब 3 साल से बनारस के अस्सी घाट पर भीख मांग कर या लोगों के दिए हुए खाने से पेट भर कर अपना जीवन यापन कर रही हैं ऐसा उन्होंने बीएचयू में पढ़ने वाले छात्र अवनीश के साथ बातचीत में बताया। उन्होंने आगे बताया कि बच्चा होने के बाद उनका शरीर राइट साइड से पैरालाइज हो गया, जिसकी वजह से शरीर के कई हिस्से काम करना बंद कर दिए। स्वाति एक कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट है, उन्होंने कई टाइपिंग सॉफ्टवेयर्स पर काम किया हुआ है और उन्हें अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर की भी अच्छी जानकारी है। वो चाहती है कि अगर उन्हें कोई नौकरी मिल जाए और वह अपना जीवन आसानी से थोड़ी सहूलियत के साथ जी सकें।