शादी में पीछे मंडराता रहा आग का खौफ और बेपरवाह मेहमान खाने के बाद मांगते रहे सौंफ। जी हां ठाणे के भिवंडी में मेहमानो ने कुछ ऐसी ही हरकत की जिसका वीडियो देख के लगा की ये लोग “आग लगी हो बस्ती में हम तो अपनी मस्ती में” वाली कहावत चरितार्थ कर रहे है।
ये पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है जहा भिवंडी के एक मैरिज हॉल में भयंकर आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त मैरिज हॉल में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था और काफी मेहमान मौजूद थे उसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मेहमान खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं जो बार-बार पीछे मुड़ कर आग देख रहे फिर खाने में व्यस्त हो जा रहे है जैसे उन्हें आग से कोई फर्क ही नहीं पद रहा। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो मेहमानों की काफी आलोचना हो रही है।
दूल्हा दुल्हन को किया गया रेस्क्यू, 5 बाइक और 1 कार जली
नगर निगम के हवाले से पता चला है कि इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को 3 घंटे का समय लगा। इस भीषण आग में मैरिज हॉल देखते-देखते राख में बदल गया और बताया जा रहा है कि यह आग खाना बनाने वाले जगह से फैलते फैलते धीरे धीरे पार्किंग तक पहुंच गई जिसकी वजह से वहां खड़ी 5 बाइक और 1 कार आग की चपेट में आ गई और जल गई। इस भीषण आग के चलते दूल्हा दुल्हन को रेस्क्यू करना पड़ा क्योंकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त पंडाल में मेहमानों की काफी भीड़ थी हालांकि अभी तक किसी के घायल या चोटिल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।