North Korea के तानाशाह किम जोंग उन के तानाशाही के ऐसे तो कई अजीबो गरीब किस्से मशहूर है। जैसे के लोग ब्लू जींस नही पहन सकतें ना ही अपनी पसंद की हेयर स्टाइल रख सकते है। यह तक की लोगो को घर में बाइबल रखने पर भी रोक है। इस बार तो उसने बेहद ही अजीब और आम जनता को परेशान करने वाला फरमान सुना डाला है।
हुआ कुछ यूं है कि पूरे देश को पूर्व नेता और तानाशाह किम जोंग इल की 10वीं बरसी पर शोक मनाने को कहा गया है। ये सुनने में तो कुछ अजीब नही लगता । पूर्व नेता की बरसी है , शोक मनाना चाहिए। पर तानाशाह को इतने में संतुष्टि नहीं मिली और उसने देशवासियों पर शोक के उपलक्ष्य मे 11 दिनों तक पूरे देश में लोगों के हंसने तक पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही लोगो के शराब पीने और अन्य आयोजन पर भी सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जाने क्या है अजीब नियम
किम जोंग इल की मृत्यु 17 दिसम्बर को हुई थी इसलिए कोई भी इस तारीख को सामान खरीदने बाहर नहीं जा सकेगा। यहां तक कि अगर किसी के परिवार के सदस्य का निधन भी हो जाता है तो उन्हें ज़ोर से रोने की अनुमति नहीं है। उत्तर कोरिया में हर साल पूर्व तानाशाह के निधन का शोक 10 दिन तक मनाया जाता है पर इस बार यह शोक 11 दिन तक चलेगा । इस दौरान यदि कोई नियमो का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही है और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
कौन है किम जोंग इल?
किम जोंग इल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के पिता है व पूर्व नेता और तानाशाह रह चुके है। किम जोंग इल 1994 से 2011 तक उत्तर कोरिया पर शासन कर चुके है। 17 दिसंबर 2011 को किम जोंग इल की 69 वर्ष की आयु में हार्टअटैक से निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद किम जोंग उन जो उनकी तीसरी और सबसे छोटे बेटे है , उत्तर कोरिया के अगले तानाशाह बने।
अब चूकि उनकी मौत हो चुकी है और निधन के 10 साल पूरे होने पर पूरे उत्तर कोरिया में शोक मनाया जा रहा है। जहा लोगो को कई कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। लोग हंस नही सकेंगे इसके अलावा शराब को हाथ नही लगा सकते और न ही किसी आयोजन या समारोह का हिस्सा बन सकते है। यदि कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो शायद उसे अपना बाकी का जीवन जेल में बिताना पड़े।