प्रेग्नन्सी रोकने के लिए कंडोम में लाल मिर्च की चटनी (Red Sauce In Condoms) भर इस्तेमाल कर रहे हैं लोग

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म है जिसे आज हर छोटे बच्चे से बड़े लोग चलाते है और इस पर हर वक्त कुछ न कुछ ट्रेंड (trend) में चलता रहता है। इस ट्रेंडिंग चीजों के लिए कई ज्ञानी होते है जो अलग अलग चीजों को वायरल करते है और ज्ञान बाटने के चक्कर में सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर कर देते है।लोग इसी ट्रेंड को फॉलो करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं इन दिनों एक नया social media trend देखने को मिला है कि लोग लाल मिर्च की चटनी (Red Sauce In Condoms) डालकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, आइए जानते है पूरी खबर।

Social media trend

सोशल मीडिया पर इन दिनों कंडोम में लाल मिर्च की चटनी (Red Sauce In Condoms) इस्तेमाल करने का ट्रेंड चल रहा है। Social media trend के हिसाब से रेड सॉस में ऐसे केमिकल होते हैं जिसकी वजह से स्पर्म मर जाते हैं।इससे प्रेग्नेंट होने का चांस खत्म हो जाता है।इसकी वजह से लोग इस ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं।

Those people who are using Red Sauce In Condoms

मेंस हेल्थ प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर डॉ एरिम (Dr Earim Chaudry) ने लोगों को बताया है कि हॉट सॉस में मौजूद केमिकल्स से जलन फील करवा सकते हैं और इसकी वजह से आपको बेहद दर्द हो सकता है और मर्दों के प्राइवेट पार्ट में करीब 4 हजार नर्व्स होती हैं और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में इससे दोगुनी नर्व्स होती हैं ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि लाल मिर्च से कितनी तकलीफ हो सकती है तो प्रेग्नेंसी रोकने के लिए भूल से भी कंडोम सॉस डालने वाला ट्रेंड फॉलो ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *