दो जिस्म एक जान वाली कहावत आपने बहुत बार सुनी होगी, लेकिन हाल ही मे पंजाब से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक शरीर से जुड़े दो भाइयों को पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरी देकर मदद की है।
PSPCL मे मिली नौकरी
19 वर्षीय जुड़वा भाई, सोहना और मोहना 20 दिसंबर से पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करेंगे। अधियाकरियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में उन्हें 20 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
गौरतलब है की सोहना और मोहना के माता-पिता ने गरीबी के कारण, 14 जून 2003 में नई दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में उन्हें पैदा होते ही छोड़ दिया था। जिसके बाद “पिंगलवाड़ा सोसाइटी”, अमृतसर ने उनका पालन पोषण किया और उन्हें शिक्षित किया। सोहना और मोहना ने आईटीआई से (इलेक्ट्रीशियन) डिप्लोमा हासिल की है।
पंजाब सरकार ने जुड़वा भाइयों की काबिलियत को देखते हुए, उन्हें विकलांग कोटा के अंतर्गत नौकरी प्रदान की। नौकरी मिलने पर सोहना और मोहना ने पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा सोसाइटी का आभार जताया। सोहना और मोहना ने साबित कर दिया कि शारीरिक कमजोरियां इंसान को उसके इरादे पूरा करने से नहीं रोक सकती।
PSPCL में काम करने वाले रविंद्र कुमार से बातचीत पर उन्होंने ANI को बताया कि सोहन और मोहन यहां बिजली के उपकरणों की देखभाल करने में उनकी मदद करते हैं उनके पास कार्य का अनुभव भी है।
2 Comments
Khushi hui Jan kr
Terrific