Varanasi News: कहते हैं प्रतिभा अपना मंजिल खुद ढूंढ ही लेती है फिर रास्ता भले ही कितना कठिन हो जरूरत है तो बस उस जज्बे की। और बात जब बनारस की हो तो यहां प्रतिभाओं की कमी ना कभी थी ना कभी आगे होने वाली है। इस बात को पुख्ता करती है काशी (kashi) की अनिता राय जो लखनऊ में हुए मिस इंडिया कोहिनूर (Miss India Kohinoor 2021) के कंपीटीशन में Miss India Kohinoor का ख़िताब अपने नाम कर अपनी प्रतिभा से वाराणसी (Varanasi) का नाम देश भर में रौशन कर रही है।
Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र बनारस से निकली एक प्रतिभाशाली लड़की अनिता मॉडलिंग में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रही है, अनिता पेशे से डॉक्टर है। बचपन में ही मॉडल को रैंप पर मॉडलिंग करते देख उन्हें भी मॉडलिंग का शौक आ गया था। घर से कोई पाबंदी नहीं थी फिर भी मन में हिचकिचाहट थी। शादी के बाद जब उनके पति ने उनका साथ दिया तो वह बनारस में मिस बनारस प्रतियोगिता से उन्होंने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और उनको मिस बनारस के रूप में पहचान मिली।
अनिता राय ने बताया कि कॉम्पटीशन में अलग अलग शहरो से 32 मॉडल शामिल हुयी थी और मॉडल्स को देख वो शो छोड़ वापस आ रही थी। लेकिन उनके पति ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद अनीता ने इस मिस इंडिया कोहिनूर (Miss India Kohinoor 2021) के इस कॉम्पटीशन में भाग लिया और विनर बनी। अनिता अपनी सफलता का पुरा श्रेय अपने पति और परिवार को देती हैं।उन्होंने यह भी बताया कि उनका सपना है कि आने वाले दिनों में वो मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर देश में काशी का नाम रोशन करेंगी।