वैसे तो हम सबको पता है कि बैंक से Loan लेना बच्चों का काम नहीं है जब तक की आप विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे हस्ती ना हो। कई बार तो बैंक आपके पास पूरे काग़ज़ात होने के बाद भी Loan देने से इनकार कर देता है, या फिर लंबे समय तक बैंक में चक्कर भी काटना पड़ता है और इतनी मेहनत के बाद भी लोन ना मिले तो इंसान को ग़ुस्सा आना आम बात है लेकिन क्या कोई ग़ुस्से में पूरे बैंक को ही आग लगा सकता है?
कर्नाटक के हावेरी ज़िले (Haveri District) से रविवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक शक्स ने Canara Bank की एक शाखा में आग लगा दिया। जब उससे वजह पूछी गयी तो उसने बताया की वो बैंक से लोन चाहता था जिसके लिए वह कई दिनो से बैंक में आवेदन कर रहा था और सारे ज़रूरी काग़ज़ात होने के बावजूद भी बैंक बार बार उसका आवेंदन रद्द कर दे रहा था। कई बार लोन एप्लिकेशन खारिज होने के बाद वह काफी नाराज चल रहा था बैंक के इस रवैये से परेशान शख्स ने ग़ुस्से में आकर बैंक में ही आग लगा दी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी शख्स के खिलाफ कगिनेल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसे भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी (IPC)की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।