Varanasi News: भगवान शिव और काल भैरव की अद्भुत नगरी “बनारस” पूरे विश्व में अपने प्राचीनता एवं संस्कृति के लिए जाना जाता है। अब बनारस एक नया कीर्तिमान बनाने को तैयार है। काशी विश्वनाथ धाम में नए साल के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत विश्वनाथ धाम में 1001 शंखनाद करने का निर्णय लिया गया है।
शंखनाद वाले दिन शंख वादन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से शंख वादको का चयन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए शंख वादकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाया जा रहा है। इसका जिम्मा प्रयागराज स्थित एन.सी.जेड.सी.सी (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) ने लिया है। NCZCC ने विज्ञापन देकर शंख वादको को 1-1 हजार रुपए इनाम और प्रमाण पत्र देने का ऐलान किया है, साथ मे ये भी बताया है की बनारस स्थित शंख वादकों को चयन प्रक्रिया मे वरीयता दी जाएगी।