बचपन में हम सभी ने अपने टीचर्स के अजीबोगरीब नाम रखे होंगे और इसकी असली वजह यही होती थी कि हमें कोई टीचर पसंद होता था कोई टीचर नापसंद, और जो ना पसंद होता है वह इसलिए ना पसंद होता था क्योंकि उसने अपनी कड़ाई से हमारी नाक में दम कर रखा होता था या हमारी खुब पिटाई की होती थी, लेकिन यह मामला कुछ अलग है।
बताया जा रहा है की सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रिय जिले गोरखपुर के जुबली इंटर कॉलेज नामक एक स्कूल में कक्षा 9वी के छात्रों ने पूरी फिल्मी अंदाज में अपने टीचर की ही पिटाई कर दी और इसकी सीसीटीवी फुटेज बहुत वायरल हो रही है, इस वीडियो में दो से तीन लड़के गुरुजी के क्लास में घुसते ही उन पर हमला कर देते हैं और क्लास से बाहर ले जाकर पिटाई करते हैं।
दरअसल मामला यह है कि शिक्षक शायद वार्षिक अली ने 1 दिन पहले क्लास में मोबाइल फोन चलाने से मना किया था एक छात्र को डांट भी लगाई थी। इस बात से नाराज होकर छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये प्लान बनाया था। हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को बर्खास्त कर दिया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, इस मामले में शिक्षक ने FIR लिखवाई है जिसमें एक नामजद और दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।