LATEST NEWS
Ad Space

Firozabad: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे भाई ने बहन से राचाई शादी (Brother Married her Sister), जाने वजह…

Follow On
Share on

योजना उत्तर प्रदेश की हो और यहा की सरकारी योजना की दाल में धांधली का तड़का न लगे तो मजा ही न आए। ऐसे ही एक बार फिर चौंका देने वाला मामला सामने आया है फिरोजाबाद ( Firozabad ) से। हुआ यूं कि फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के लालच में चचेरे भाई बहन ने आपस मे ही शादी कर ली ( Brother Married her Sister )। धांधली का मामला यही नहीं थमा ऐसे कुल चार मामले सामने आए, एक दूसरे मामले में तो शादी शुदा महिला ने दोबारा शादी कर ली।

kaise kaise log rahte hai yaar yahan
गाव वाले…

घटना उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद टुंडला का है जहां पिछले शनिवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में भारी मात्रा में धांधली की बात सामने आई है। बात का पता तब चल जब गाव के लोगो ने शादी की तस्वीरे देखी और शादी समारोह मे मौजूद चचेरे भी बहन को शादी के बंधन मे बंधे देखा तो उनके होश उड़ गए और फिर शिकायत की गई। घटना जब अधिकारियों व अन्य के सामने आई तो जिले भर में हड़कंप मच गया। योजना के तहत 51 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इसी बीच कुछ लोगो ने योजना के आंच पर लालच की रोटी भी सेक ली।

bhari galti ho gayi
सरकारी अधिकारी…

सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर होने के बाद धांधली का मामला सामने आया। चौकाने वाली बात है के ऐसे फर्जीवाड़े के एक दो नहीं बल्कि चार मामले सामने आए है। जहां एक मामले में शादी रचाने वाले जोड़े भाई-बहन बताए जा रहे, वही एक दूसरे मामले मे योजना का फायदा उठाने के लिए दो शादी शुदा जोड़ों ने दुबारा शादी रचा ली।

महिला जिससे समान वापस ले लिया गया है….

फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वही दुबारा शादी वाले मामले में विवाहिता से शादी में दिया हुआ सामान वापस ले लिया गया है। वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारियों से भी जवाब मांगा गया है, यदि जवाब नही आता तो अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी ।

Share on
Ad Space

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ताजा ख़बर 

Ad Space

Cricket Score

Ad Space

FB Page

Weather

Ad Space