उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर रविवार को भी गोरखपुर में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में बहुत से लोग अपनी अलग-अलग तरह की फरियाद रख रहे थे इसी बीच एक युवक ने भी अपनी अनोखी फरियाद रखते हुए योगी आदित्यनाथ से कहा कि महाराज मुझे चपरासी की ही नौकरी दे दीजिए लेकिन मुझे नौकरी दे दीजिए क्योंकि मेरी शादी नहीं हो पा रही है। यह सुनकर मौजूद लोग जोर जोर से हंसने लगे और सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
फरियादी का नाम सूरज है और वह भटहट का रहने वाला है। सूरज की मांग सुनकर जनता दरबार का माहौल थोड़ा देर के लिए बदल गया लोग हंसने मुस्कुराने लगे, लेकिन बाद में सीएम ने फरियादी से लिखित में उनकी समस्या मांगी और जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि फरियादी अक्सर गोरखनाथ मंदिर आया करता है जिसकी वजह से सीएम उन्हें पहचानते थे और उन्हें देखकर जब सीएम ने पूछा कि बताइए आपकी क्या फरियाद है तो सूरज ने कहां की महाराज हमें नौकरी दिला दीजिए इस पर योगी आदित्यनाथ बोले अरे आप तो नेता आदमी हैं आपको टिकट मांगना चाहिए आप नौकरी क्यों मांग रहे हैं इस पर फरियादी ने कहा की महाराज नौकरी ना होने की वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है इसलिए मुझे कुछ नहीं तो चपरासी की नौकरी दिला दीजिए।
इस दौरान हिंदू सेवाश्रम के जनता दरबार में मौजूद करीब 175 फरियादियों की फरियाद सुनी गई। इनमें अधिकतर जमीन विवाद से जुड़े हुए मामले थे सीएम ने एक-एक कर सबकी फरियाद सुनी और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। पत्रकारों से बातचीत के बाद सीएम बनारस के लिए रवाना हो गए।